इंदौर:-एमवाय अस्पताल की मॉर्च्युरी में स्ट्रेचर पर रखे शव के कंकाल मामले पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
इंदौर:-एमवाय अस्पताल की मॉर्च्युरी में स्ट्रेचर पर रखे शव के कंकाल मामले पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
इंदौर/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के एमवाय अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां एक शव अंतिम संस्कार के इंतजार में पड़ा पड़ा कंकाल बन गया. जब यह मामला सामने आया तो अस्पताल अधीक्षक नेे मॉर्च्युरी इंचार्ज को नोटिस जारी किया था. इस मामले को लेकर पूरा अस्पताल प्रबंधन खुद को बचाने में जुट गया है.
यह शव से 15 दिन पुराना था और यह भी खबर आई कि इस शव का पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया था. इसके बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. यह अस्पताल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है जहां पर अक्सर लापरवाही के मामले सामने आते हैं. शव का ना तो अंतिम संस्कार किया गया ना तो उनके परिवारजनों को दिया गया यह पड़े पड़े कंकाल में तब्दील हो गया.
मरच्यूरी के कर्मचारियों का कहना है कि शव के रखे-रखे जब उससे बदबू आने लगी तो उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। अस्पताल प्रबंधन अब कह रहा है कि शव की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन अज्ञात शवों के निष्पादन की भी एक प्रक्रिया है।
आनन-फानन में अधीक्षक ने नोटिस को जारी कर दिया है पर अभी तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है