जबलपुर में बेकाबू कोरोनावायरस, बीते 24 घंटे में सस्पेक्टेड और पॉजिटिव मरीज मिलाकर हुईं 19 मौतें
जबलपुर में बेकाबू कोरोनावायरस, बीते 24 घंटे में सस्पेक्टेड और पॉजिटिव मरीज मिलाकर हुईं 19 मौतें
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं जबलपुर में लोगों पर कोरोना का कहर बरस रहा है. पिछले 24 घंटे में जबलपुर जिले में सस्पेक्टेड और पॉजिटिव मरीज मिलाकर 19 लोगों की मौत हुई.
मध्यप्रदेश में कोरोना के बीते 24 घंटे में फिर 2346 नए मामले आए हैं। अब प्रदेश में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 113057 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 42 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इस प्रकार मौत का आंकड़ा बढ़कर 2077 हो गया है
2346 नए मरीज़ मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 13 हज़ार 57 हो गई। जबकि अब तक प्रदेश में कुल 2077 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
राहत की बात ये है कि प्रदेश में अब तक 88 हजार 168 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे हैं।
बता दे कि, (इंदौर, भोपाल, ग्वालियर औए जबलपुर) में लगातार कोरोना के बढ़ते हुए मामले सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इंदौर (Indore) में सबसे ज़्यादा मामले सामने आए है, यहां बीते 24 घंटे में 451 मरीज़ मिले हैं। इसके बाद राजधानी भोपाल (Bhopal) 249 नए पॉजिटिव मिले हैं। जबकि ग्वालियर (Gwalior) में 245 और जबलपुर (Jabalpur) में 172 नए मामले सामने आए हैं।