सभी खबरें

क्या "सिलावट" ने छोड़ दिया "महाराज"का साथ ? कारण जान हैरान हो जाएंगे आप

  • आखिर क्यों “सिलावट” पोस्टर में भूल गए “महाराज” को? 
  •  चिंटू सिलावट के पोस्टर में नहीं है ज्योतिरादित्य सिंधिया
  •  इंदौर के बड़े नेता मौजूद
  •  पोस्टर पर बढ़ी राजनीति

 भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट:- सांवेर में तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat)के बेटे ने पोस्टर लगाया है इस पोस्टर में बड़े नेता तो शामिल है पर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)को तुलसी सिलावट के सुपुत्र भूल गए. इस पोस्टर में चिंटू सिलावट (Chintu Silawat)ने मेंदोला ( Ramesh Medola)और कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargeeya)को जगह तो दी  है पर महाराज को भूल गए, चिंटू सिलावट के पोस्टर से ज्योतिरादित्य सिंधिया के गायब होने पर राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई है. सोशल मीडिया (Social Media)पर भी यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद नहीं है. 

 इस विषय पर अब सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कुछ दिन पूर्व ग्वालियर(Gwalior) में भी पोस्टर छपे थे और उस पोस्टर से भी ज्योतिरादित्य सिंधिया गायब थे… 

 बता दे कि तुलसी सिलावट को ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा समर्थक कहा जाता है और ऐसा भी कहा गया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर ही तुलसी सिलावट कांग्रेस (Congress)छोड़कर भाजपा(BJP) में शामिल हुए थे फिर उनके पोस्टर से ज्योतिरादित्य सिंधिया नदारद क्यों है? पर चिंटू सिलावट के पोस्टर में इंदौर के बड़े नेता हैं, पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोई जगह नहीं दी गई. ग्वालियर में पोस्टर लगने पर भाजपा के कुछ नेताओं ने तो कहा कि या पोस्टर हमने लगाया नहीं तो कुछ बड़े नेताओं ने यह भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अभी किसी पद पर नहीं है. इसलिए पोस्टर में उन्हें जगह नहीं दी गई है, लेकिन एक बार फिर से उन्हीं के समर्थक कहे जाने वाले तुलसी सिलावट के सुपुत्र चिंटू सिलावट के पोस्टर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो मौजूद नहीं है… 

 कोरोना वायरस महामारी के बीच मध्य प्रदेश की बढ़ती राजनीति में अब एक मुद्दा बढ़ गया है. अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश में और क्या-क्या होता है, और किन किन मुद्दों पर राजनीति की जाएगी…. इस वक्त मानें तो भाजपा में हाल ही में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया राजनीति का मुख्य केंद्र बन गए हैं. कभी अपने ट्विटर हैंडल से “बीजेपी लीडर” हटाने को लेकर तो कभी चिंटू सिलावट के पोस्टर में ना मौजूद होने पर……… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button