जबलपुर:- सरकार ने की शैल्बी अस्पताल की मान्यता समाप्त, ये रही बड़ी वजह
जबलपुर:- शैल्बी अस्पताल की मान्यता समाप्त, ये रही वजह
स्वास्थ्य एवं मानव कल्याण मंत्रालय ने अब जबलपुर की शैल्बी अस्पताल की मान्यता समाप्त कर दी है. केसस्वायो जबलपुर के अंतर्गत आने वाले shalby hospital की मान्यता इसलिए समाप्त की गई है क्योंकि Shalby Hospital द्वारा लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा था जिसकी निरंतर शिकायत मिल रही थी, इसके साथ ही अस्पताल में कैशलेस की सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी. मरीजों का ठीक तरह से देखभाल नहीं किया जा रहा था
.
यह कहा गया है कि अस्पताल द्वारा मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट का उल्लंघन किया गया है. अगले मंथ के उल्लंघन करने के कारण अस्पताल की संपूर्ण बैंक गारंटी सख्त करने के आदेश उनके बैंकर को दे दिए गए हैं.
इसे देखते हुए अब प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है और अस्पताल की मान्यताओं को समाप्त कर दिया है.
मान्यता समाप्ति से पूर्व इलाज के लिए भर्ती लाभार्थी इलाज पूर्ण होने तक अस्पताल में भर्ती रह सकते हैं.