सभी खबरें

MP : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अब तक 9 मंत्री हुए संक्रमित

मध्य प्रदेश  के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वह कोरोना पॉजिटिव आने वाले शिवराज कैबिनेट के सातवें मंत्री हैं.

भोपाल /भारती चनपुरिया : – कोरोना वायरस (Corona virus ) मध्य प्रदेश(Madhyapradesh ) में हर रोज अब  आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में 1263 नए केस प्रदेश में  आए हैं, तो इस दौरान 23  और लोगों की मौत हुई है.और  991 कोरोना  वायरस से  स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.  मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ( Dr. Prabhuram Choudhary) और होशंगाबाद जिले के सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजयपाल सिंह(Vijyapal  Singh ) की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

यह  जानकारी चौधरी ने ट्वीट कर दी है : –

रविवार को  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी और विधायक विजयपाल ने स्वयं अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए यह  जानकारी दिया है .और  स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना का टेस्ट कराने की अपील की है और  साथ-साथ  निकट में  संपर्क आए लोगो से क्‍वारंटाइन होने की बात कही है..

अभी तक शिवराज कैबिनेट के 9 मंत्री कोरोना वायरस  की चपेट में  : –

डॉ. प्रभुराम चौधरी कोरोना संक्रमित होने वाले शिवराज सरकार के सातवे मंत्री हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा  सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव, अरविंद भौरिया, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, मोहन यादव और रामखेलावन पटेल कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री के संक्रमित होने के बाद मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए है और अब वे अस्पताल में भी  भर्ती होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button