कल पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा पर रहेगी देश की नज़र
.jpeg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 3:00 बजे करेंगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा चर्चा
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. इस विशेष चर्चा में कोरोनावायरस(CoronaVirus) के दौरान किए गए लॉक डाउन (Lockdown)पर चर्चा किया जाएगा.
जब से देश में लॉकडाउन हुआ है तब से प्रधानमंत्री ने चार बार मुख्यमंत्रियों से चर्चाएं की जिसके बाद कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा यह पांचवीं चर्चा होगी.
https://twitter.com/PMOIndia/status/1259414714485927937?s=19
देश में लगातार कोराना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने सवाल किया था कि 17 तारीख को लॉक डाउन का तीसरा चरण समाप्त हो रहा है. तो 17 तारीख के बाद केंद्र सरकार की आगे की क्या प्लानिंग है…. लॉक डाउन को लेकर देश के कई दिग्गज नेता लगातार केंद्र सरकार को घेरे में लेते हुए सवाल कर रहे हैं.