सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोग "मदिरालय" जा सकते हैं तो "मंदिर" क्यों नहीं:- पीसी शर्मा
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्य प्रदेश सरकार ने आज महज 15 मिनट के बैठक में शराब की दुकानें खोलने का फैसला ले लिया. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि मध्य प्रदेश में रेड जोन एरिया छोड़कर ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की दुकानें खुलेगी.
जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा(PC Sharma) ने सवाल खड़े किए हैं. पीसी शर्मा का कहना हैै कि जब लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मदिरालय जा सकते हैं,तो मंदिर क्यों नहीं.
जानिए पीसी शर्मा ने ट्वीट कर क्या कहा:-
मदिरालय खुल रहें हैं , मंदिर नहीं खुल रहे हैं। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कर लोग मदिरालय में जा सकता है उसी प्रकार मंदिरों में भी जा सकते है। पिछले 40 दिनों से मंदिर बंद हैं पुजारियों का जीवन यापन कर पाना मुश्किल हो रहा है , अन्य धर्मों के धर्म गुरुओं का भी यही हाल है।
https://twitter.com/pcsharmainc/status/1257211570771292161?s=19
पीसी शर्मा का कहना है कि मध्यप्रदेश में शराब की दुकानें नहीं खोलने चाहिए। मध्य प्रदेश में मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। मुख्यमंत्री बचकाना बयान दे रहे हैं , कोरोना केवल सर्दी , ज़ुकाम , बुखार है। राशन मिल नहीं रहा है , शराब मिलेगी। लोग बहुत परेशान हैं !
https://twitter.com/pcsharmainc/status/1257212021302423554?s=19