शिवराज सिंह चौहान को "जनादेश" खरीदे हुए 3 महीने से अधिक हो गए पर "रेवड़ी" बांटने में इतना विलंब क्यों? मप्र कांग्रेस
.jpeg)
शिवराज सिंह चौहान को जनादेश खरीदे हुए 3 महीने से अधिक हो गए पर रेवड़ी बांटने में इतना विलंब क्यों? मप्र कांग्रेस
भोपाल/ गरिमा श्रीवास्तव:- मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज है, तो वही आज खबर यह भी आई है कि विवाद के चलते कुछ ही दिन में होने वाला मंत्रिमंडल विस्तार फिर से टल सकता है..
अब इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस ने फिर से बीजेपी को घेरा है और कहा कि
फिर टला मंत्रीमंडल विस्तार,
—मप्र में है अल्पआयु की सरकार;
बीजेपी और शिवराज सिंह को जनादेश ख़रीदे हुये तीन माह से अधिक होने के बाद भी रेवड़ी बाँटने का काम पूरा नहीं हो पा रहा है।
बैंगलोर से ख़रीदकर लाये थे 6 महीने,
3 आरज़ू में कट गये और 3 इंतज़ार में..!
ऐसा मालूम हो रहा था कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान का मंत्रिमंडल रविवार तक बन जाएगा, पर 10 आमों के बीच लगातार विवाद की स्थिति बनी हुई है. जिससे ऐसे फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार एक बार फिर से टल सकता है. सिंधिया के साथ आए पूर्व विधायकों को मंत्री बनाए जाने की संख्या को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है.
भाजपा के लोगों का कहना है कि अगर नए शामिल हुए लोगों को अधिक मंत्री पद सौंपा जाता है तो पुराने मंत्री पद के उम्मीदवारों में असंतोष की भावना पैदा होगी..
अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में मंत्रिमंडल विस्तार कैसे और किस प्रकार होता है..