सभी खबरें
Damoh Byelection Result Live Updates :-21वें राउंड में दमोह सीट पर भाजपा की मामूली बढ़त, कांग्रेस फिर भी 14550 वोटों से आगे
Damoh Byelection Result Live Updates :-21 में राउंड में भाजपा की बढ़त, कांग्रेस फिर भी 14550 वोटों से आगे
दमोह में 21वें राउंड की गिनती चल रही है कांग्रेस इस वक्त 14550 वोटों से आगे है.बताते चलें कि एक तीसरे राउंड में भाजपा की बढ़त हुई है.
8:00 बजे 21वें राउंड में मामूली सा अंतर हुआ है. फिर भी कांग्रेस के अजय टंडन आगे चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रहलाद सिंह ने पूर्व में ही कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन को रिजल्ट घोषित होने के पूर्व ही बधाई दी है और कहा है कि दमोह के विधानसभा उपचुनाव में जीत की ओर अग्रसर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन जी को शुभकामनाएँ ।हम जीते नहीं पर सीखे बहुत ?