कोरोना से इस मंत्री का हुआ निधन, कई दिनों से एम्स में थे भर्ती
कोरोना से मंत्री कपिल देव कामत का निधन, कई दिनों से पटना एम्स में थे भर्ती
कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है आज बिहार के मंत्री कपिलदेव कामत का कोरोना से निधन हो गया.. बता दें कि उनका निधन देर रात हुआ है. कोरोना पॉजिटिव होने के साथ-साथ वह किडनी की बीमारी से भी ग्रसित थे.
हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. कपिलदेव कामत मधुबनी के बाबूबरही से विधायक थे. तबियत खराब होने की वजह से जेडीयू ने इस बार उनकी बहू मीना कामत को टिकट दिया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत के असामयिक निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय कपिलदेव कामत जमीन से जुड़े राजनेता थे। वह कैबिनेट में मेरे सहयोगी थे। वे एक कुशल प्रशासक और लोकप्रिय राजनेता थे। उनके असामयिक निधन से मुझे व्यक्तिगत तौर पर दुख पहुंचा है। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है।