सभी खबरें

डारेक्ट मनी ट्रांसफर की मांग पर खितौला मंडल कांग्रेस का एक दिवसीय अनशन

डारेक्ट मनी ट्रांसफर की मांग पर खितौला मंडल कांग्रेस का एक दिवसीय अनसन

 जबलपुर से अजय पिंटू शुक्ला की रिपोर्ट:-देश में कोरोना संक्रमण एवं लॉक डाउन के चलते आम नागरिकों का जीवन अस्तव्यस्त होने के मद्देनजर डायरेक्टर मनी ट्रांसफर,प्रवासी मजदूरों की समुचित व्यवस्था,बिजली बिल माफी,प्राइवेट स्कूलों की फीस माफी एवं पर्याप्त राशन वितरण की मांग को लेकर खितौला मंडल कांग्रेस अध्यक्ष पवन सोनी के सयोजन में एक दिवसीय अनशन का आयोजन किया।
अनशन कांग्रेस कार्यालय खितौला में महात्मा गांधी के चित्र के सामने बैठकर पूर्णतः सोसल डिस्टैन्सिंग का पालन करते हुए किया गया,साथ ही खितौला मंडलम के प्रत्येक पंचायत अध्यक्ष ने अपने घर ही मित्रों सहित अनसन रखकर कार्यक्रम का समर्थन किया, शेष कार्यकर्ताओं ने भी अपने ही घर पर एक दिवसीय अनशन रखकर सरकार की नीतियों का विरोध जताया ।

पवन सोनी ने बताया कि,जिस वक्त देश की पूरी अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है उसे पटरी पर लाने के लिए लोगों को डारेक्ट पैसे देने की आवश्यकता है जिससे देश में मांग बढ़ेगी,उद्योग धंधों को नई गति मिलेगी एवं अर्थव्यवस्था सुचारु रूप से चलने लगेगी,अतः देश को डारेक्ट मनी ट्रांसफर योजना की आवश्यकता है. 
साकेत पिडिया ने कहा कि पूरे देश में मजदूर अनाथों की तरह भटक रहे हैं,भूख से तड़फ रहे हैं, अनेकों की जान चली गई और जाने कितने घायल हैं,सरकार द्वारा उनकी व्यवस्था नाम मात्र को की जा रही है, मजदूर आम नागरिक के साथ देश अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है सरकार का दायित्व है कि उनके भोजन एवं जांच की व्यवस्था के साथ उन्हें घर भेजने की समुचित व्यवस्था करे।


मनीष खम्परिया ने बताया कि,सरकार को लोगों की आर्थिक स्थिति एवं देश के हालातों को देखते हुए सभी के 3 माह के बिजली बिल माफ करने चाहिए एवं प्राइवेट स्कूलों की फीस भी माफ करनी चाहिए, साथ ही राशन दुकानों से मात्र 5kg अनाज को बढ़ाकर इतना करना चाहिए कि व्यक्ति अपने परिवार का अच्छी तरह से भरण पोषण कर सके।अतः हम सरकार से इन अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग करते हैं

अनशन कार्यक्रम में ओम नारायण श्रीवास्तव, वीरेन्द्र पटेल,अमित मनोचा,मनीष खम्परिया, साकेत पिडिया उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button