सभी खबरें

गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बातें? "शिव राज" में माफियाओं के हौसले बुलंद

गाड़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बाते? “शिव राज” में माफियाओं के हौसले बुलंद

उज्जैन/गरिमा श्रीवास्तव:- मुरैना में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हो गई जिसकी वजह से अब मध्य प्रदेश में सियासी घमासान जारी है.
 मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि
गाड़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बाते?
भाजपा सरकार में माफ़ियाओ के हौसले बुलंद, सारी कार्यवाही दिखावटी, बड़े माफिया अभी भी निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है।
जिन माफ़ियाओ को हमने नेस्तनाबूद किया था वो भाजपा सरकार आते ही फिर मैदान में।

शराब माफ़ियाओ का क़हर जारी, उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मूरैना में शराब माफ़ियाओ ने 10 के क़रीब लोगों की जाने ली।
शिवराज जी, शराब माफ़िया आख़िर  कब तक यूँ ही लोगों की जान लेते रहेंगे ?
सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाये और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करे।

 

गाढ़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बाते ?
भाजपा सरकार में माफ़ियाओ के हौसले बुलंद, सारी कार्यवाही दिखावटी, बड़े माफिया अभी भी निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है।
जिन माफ़ियाओ को हमने नेस्तनाबूद किया था वो भाजपा सरकार आते ही फिर मैदान में।

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 12, 2021 “>http://

गाढ़ दूँगा, टाँग दूँगा, लटका दूँगा, सब दिखावटी व गुमराह करने वाली बाते ?
भाजपा सरकार में माफ़ियाओ के हौसले बुलंद, सारी कार्यवाही दिखावटी, बड़े माफिया अभी भी निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है।
जिन माफ़ियाओ को हमने नेस्तनाबूद किया था वो भाजपा सरकार आते ही फिर मैदान में।

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 12, 2021

 

 

शराब माफ़ियाओ का क़हर जारी, उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मूरैना में शराब माफ़ियाओ ने 10 के क़रीब लोगों की जाने ली।
शिवराज जी, शराब माफ़िया आख़िर कब तक यूँ ही लोगों की जान लेते रहेंगे ?
सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाये और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करे।

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 12, 2021 “>http://

शराब माफ़ियाओ का क़हर जारी, उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मूरैना में शराब माफ़ियाओ ने 10 के क़रीब लोगों की जाने ली।
शिवराज जी, शराब माफ़िया आख़िर कब तक यूँ ही लोगों की जान लेते रहेंगे ?
सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाये और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करे।

— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 12, 2021

 

 पूरा मामला:-
 मामला मुरैना का है जहां जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई तो वही अभी भी कई लोग बीमार हैं जिनमें 4 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इन्हें ग्वालियर रेफर किया गया .मामला बागचीनी थाना स्थित छेरा मानपुर गांव और सुमावली थाना के पहवाली गांव का है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तो वहीं पुलिस ने बागचीनी थाना में चार संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कुछ लोगों से पूछताछ जारी है मध्यप्रदेश में लगातार जहरीली शराब पीने से 1 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. शिवराज सिंह चौहान हर बार ये दावा करते हैं कि प्रदेश के माफिया को खत्म किया जाएगा पर शराब माफिया चरम पर है.. 

 कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि जहरीली शराब-उज्जैन में 14 मौतों के बाद अब मुरैना में मौतों का कहर,इसके पीछे माफियाओं,राजनेताओं व अफसरों का गठजोड़ होता है,आखिरकार क्या कारण है कि हर बार कहा जाता है कि अमुक अपराध में कई बड़े नाम शामिल हैं,बाद में वे गायब?कहीं बड़े सौदे तो नहीं

 

जहरीली शराब-उज्जैन में 14 मौतों के बाद अब मुरैना में मौतों का कहर,इसके पीछे माफियाओं,राजनेताओं व अफसरों का गठजोड़ होता है,आखिरकार क्या कारण है कि हर बार कहा जाता है कि अमुक अपराध में कई बड़े नाम शामिल हैं,बाद में वे गायब?कहीं बड़े सौदे तो नहीं?@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath

— KK Mishra (@KKMishraINC) January 12, 2021 “>http://

जहरीली शराब-उज्जैन में 14 मौतों के बाद अब मुरैना में मौतों का कहर,इसके पीछे माफियाओं,राजनेताओं व अफसरों का गठजोड़ होता है,आखिरकार क्या कारण है कि हर बार कहा जाता है कि अमुक अपराध में कई बड़े नाम शामिल हैं,बाद में वे गायब?कहीं बड़े सौदे तो नहीं?@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath

— KK Mishra (@KKMishraINC) January 12, 2021

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button