जबलपुर :- पनागर और गांधीग्राम क्षेत्र में टिड्डियों का हमला
पनागर और गांधीग्राम क्षेत्र में टिड्डियों का हमला
जबलपुर :- जबलपुर जिले की पनागर और सिहोरा तहसील के क्षेत्र में एक बार फिर टिड्डी दल का हमला हुआ है। पनागर और शिवराज सिंह के करीब आधा दर्जन किसानों और उड़द की फसल को लेकर एक बार छुट्टियों के हमले से परेशान हो उठे हैं। हालांकि प्रशासन ने अतिथियों के हमले को लेकर अलर्ट जरूर जारी किया था, लेकिन प्रशासन और राजस्व विभाग का अमला मौके पर कहीं भी नजर नहीं आया।
जानकारी के मुताबिक पनागर तहसील के पिपरिया और देवरी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर लाखों की संख्या में टिड्डी आसमान में दिखाई दिए। ऐसे में क्षेत्र के किसानों ने टिड्डियों को भगाने के लिए पारंपरिक तरीके से तेज शोर और दूसरे संसाधन का उपयोग शुरू कर दिया। क्षेत्र के किसानों को खेतों में लगी मूंग और उड़द की फसल को लेकर चिंता सता रही है क्योंकि टिड्डियों का दल खेतों में एक बार हमला करने पर सिर्फ कुछ ही मिनटों में पूरी फसल को चट कर जाता है। पनागर क्षेत्र के अलावा सिहोरा तहसील के गांधी ग्राम बेला और आसपास के गांव में भी टिड्डी दल का हमला हुआ है। बेला गांव के किसान राम राज पटेल ने बताया कि बेला के आस-पास के गांव में आसमान में लाखों की संख्या में टिड्डी मंडरा रहे हैं। मालूम रहे कि क्षेत्र में अभी भी मुंह और उड़द की फसल खेतों में लगी हुई है जो कटने के लिए तैयार है ऐसे में किसान टीडीओ के हमले को लेकर भयभीत और परेशान है।
कृषि और राजस्व विभाग का अमला नदारद : दोनों तहसील में चिड़ियों के हमले को लेकर प्रशासन ने अलर्ट तो जारी किया था लेकिन जब टिड्डियों का हमला इन गांव में हुआ तो कृषि और राजस्व विभाग का अमला कहीं भी नजर नहीं आया। जिसको लेकर किसानों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। जानकारों की माने टिड्डियों का दल जिस और हवा रहती है उस ओर मुड़ जाता है।
धान की फसल पर मंडराने लगा है खतरा : मूंग और उड़द के बाद अब किसान अपने खेतों में धान के रोपा की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में टिड्डियों का बार-बार आसपास की तहसील और जबलपुर जिले में हमला होना किसानों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।