उज्जैन में देश विरोधी नारेबाज़ी की घटना पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा "बिना वास्तविकता जानें पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई"
उज्जैन में देश विरोधी नारों की घटना पर कांग्रेस का बड़ा हमला, बिना वास्तविकता का पता लगाए पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिस वीडियो को लेकर ऐसी बातें कही जा रही थी कि उसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं लेकिन जो वीडियो को वास्तविकता से परखा गया तो यह बात सामने आई कि काजी साहब जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं.
जिसके बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सरकार पर हमला तेज हो गया.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि फेक न्यूज़ के आधार पर “क़ाज़ी साहब ज़िंदाबाद” को “ पाकिस्तान ज़िंदाबाद” बता कर कई लोगों पर मुक़दमे दायर हो गए। मप्र पुलिस को कार्रवाई करने के पूर्व वास्तविकता का पता लगा लेना चाहिए था। यदि गिरफ़्तारी हुई है तो प्रकरण वापस लेना चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने भी प्रशासन पर जमकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि बिना जाने समझे पुलिस द्वारा जो भी कार्रवाई की गई है उसे तत्काल प्रभाव से वापस लेनी चाहिए. पुलिस ने बिना जाने समझे लोगों पर कार्रवाई की ऐसी ही मॉब लिंचिंग की एक घटना इंदौर से सामने आई है जिसमें पुलिस में आधी रात तक कोई कार्रवाई नहीं की. जब लोगों ने दबाव बनाया तो पुलिस ने कायमी की लेकिन गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए रासुका लगाई जाए.
लगातार उज्जैन मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं का सरकार और पुलिस प्रशासन पर हमला तेज है