लॉकडाउन के बीच भाजपा नेता करवा रहे थे क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आयोजन
भोपाल डेस्क ,गौतम कुमार
एक तरफ पूरे प्रदेश में कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा है। लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। लेकिन जिनकी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा होती है वही इस मसले को नहीं समझ रहे हैं। उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में भाजपा के कुछ नेता लॉक डाउन के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन करवाते धराये हैं सभी पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
वैश्विक महामारी के चलते जहां पूरे देश मे लॉकडाउन है. वहीं हर दिन लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी नेताओं ने क्रिकेट मैच का आयोजन कर अपनी धमक का फायदा उठाते हुए लॉकडाउन का जमकर उल्लंघन किया. क्रिकेट मैच का आयोजन कर खूब चौकों-छक्कों का मजा लिया। इस मैच को देखने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग भी शामिल हुए।
घटना बाराबंकी के थाना टिकैतनगर क्षेत्र के पानापुर गांव की है। जहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के जरिए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। हालांकि क्रिकेट मैच का आयोजन नेताओं को महंगा पड़ गया और पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने वैश्विक महामारी अधिनियम की धारा 188 समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।