जनता की जेब पर मार: राजधानी भोपाल में डीजल के दाम ने भी लगाया शतक
जनता की जेब पर मार: राजधानी भोपाल में डीजल के दाम ने भी लगाई शतक
भोपाल:- देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डीजल के दाम भी 100 के पार पहुंच चुके हैं. पेट्रोल की कीमत पहले ही आसमान छू रहे थे अब डीजल ने भी शतक लगा ली है.
भारतीय तेल कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद आज (मंगलवार) यानी 05 अक्टूबर 2021 को फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल (Petrol Price) 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया है. बता दें कि अक्टूबर में प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल का भाव बढ़ रहा है. अभी तक सिर्फ एक दिन पेट्रोल-डीजल का रेट स्थिर रहा है.
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 102.64 91.07
मुंबई 108.67 98.80
कोलकाता 103.36 94.17
चेन्नई 100.23 95.59
भोपाल 111.10 100.01
इंटरनेशनल मार्केट में भी इजाफा :-
भारत के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है.
हालांकि सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली थी. ब्रेंट क्रूड का भाव 0.13 फीसदी घटकर 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था.