सभी खबरें
MP Politics:-लीजिए! फिर से आ गई मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा इन जिलों के लिए नए अध्यक्षों की सूची
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की इस जिलों के लिए नए अध्यक्षों की सूची जारी
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-मध्य प्रदेश में(MdhyaPradesh) लगातार राजनीति चल रही है, इसी बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन कुछ जिलों के लिए नए अध्यक्षों की सूची जारी की है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज़िला रायसेन, मुरैना शहर एवं सागर ग्रामीण के लिये कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष की सूची आज जारी की गई.
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं.
आपको बता दें कि सागर जिले से नरेश जैन को नया कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाया गया. वही रायसेन से देवेंद्र पटेल (Devendra Patel)और मुरैना सिटी (Morena City)से दीपक शर्मा(Deepak Sharma) को नया कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाया है.