राज्यसभा चुनाव LIVE:- राज्यसभा चुनाव में बीजेपी विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग!
.jpeg)
विधानसभा चुनाव LIVE:- राज्यसभा चुनाव में बीजेपी विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग!
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-सूत्रों के हवाले से खबर है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है.
कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया चुनाव के पहले ही बयान दिया था कि भाजपा विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे.
बताते चलें कि राज्यसभा के 3 सीटों पर 4 उम्मीदवार हैं भाजपा की तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी तो वहीं कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया उम्मीदवार है.
फूल सिंह बरैया को द्वितीय वरीयता दी गई. जिस बात पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया और कहा कि कांग्रेस का जाति विरोधी चेहरा देखने को मिल गया है.
जिस पर फूल सिंह बरैया का बड़ा बयान सामने आया और उन्होंने कहा कि उनकी सहमति से ही दिग्विजय सिंह को प्रथम वरीयता दी गई है.
बताते चलें कि राज्यसभा चुनाव की मतगणना जारी है. अब से कुछ वक्त बाद ही चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
राज्यसभा मे 206 विधायकों ने मतदान किया. जिसमें कोरोना संक्रमित कुणाल चौधरी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.पूरे एहतियात के साथ कुणाल चौधरी वोट डालने विधानसभा पहुंचे थे. विधानसभा के सेंट्रल हॉल में मतदान की पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई.