सभी खबरें
डेहरी के एक ही परिवार के 16 लोगों ने जीत ली कोरोना से जंग
डेहरी के एक ही परिवार के 16 लोगों ने जीत ली कोरोना की जंग
कुक्षी से मनीष आमले की रिपोर्ट:– कूक्षी तहसील का एक गांव डेहरी जहाँ एक ही परिवार के 16 लोग कोरोना से पॉजिटिव आए थे. इसमे सब से पहले एक पॉजिटिव आया जो बड़वानी में जिला चिकित्सालय में ईलाज करवा रहा था इसके संपर्क में आने से 15 ओर परिवार के लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव हो गए थे. जिन्हें धार मे आइसोलेट किया गया था । मंगलवार देर शाम बड़वानी जिला चिकित्सालय से डेहरी के पहले पॉजिटिव मरीज को स्वस्थ होने के बाद वहां से उसे छोड़ा गया वही उसी के परिवार के 15 लोगो को कल धार से स्वस्थ होने के बाद घर रवाना किया गया है । ऐसे में डेहरी अब कोरोना से मुक्त हो गया है ।