नीमच : दो पक्षों में विवाद, गाड़ियों में लगाई आग, धारा 144 लागू

नीमच : मध्यप्रदेश के नीमच में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दरअसल, यहां पुरानी कचहरी इलाके में दगराह की जमीन है। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को इसी जमीन पर कुछ लोग हनुमानजी की मूर्ती स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे।
इस दौरान दगराह में मौजूद कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। देर रात विवाद और बढ़ गया। अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी में आग भी लगा दी।
वहीं, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भी भांजी। नीमच एसपी सूरज वर्मा का कहना है कि प्रशासन ने हालात को देखते हुए नीमच सिटी क्षेत्र में धारा 144 लागू की है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल इलाके में तैनात कर दी गई है।