सभी खबरें
Maharashtra Breaking News Live वह लोग सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे :- शरद पवार
NCP- शिवसेना प्रेस कॉन्फ्रेंस Live : शरद पवार ने अजित पवार के बारे में क्या कहा ?
Maharashtra Breaking News Live वह लोग सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएंगे :- शरद पवार
- आपको बता दे कि अभी की ताज़ा अपडेट हैं कि पहले कांग्रेस इसमें शामिल होनी थी लेकिन दूरियाँ इतनी बन गई वो शामिल
- शरद पवार ने अजित पवार के फैसले को बताया उनका निजी फैसला शादी कहा कि यह फैसला एनसीपी की विचारधारा के खिलाफ है एनसीपी का एक भी कार्यकर्ता भाजपा के साथ नहीं जाएगा अजित पवार का खुद का फैसला है
- इसका एनसीपी से कोई भी लेना देना नहीं है साथी पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कुछ निर्दलीय विधायक भी हमारे पास है हमारे पास तकरीबन 170 विधायकों का समर्थन भी जा परंतु हमें अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने का अचानक ही पता चला
- हम भी नहीं जानते थे कि अजित पवार उपमुख्यमंत्री का पद लेने के लिए इस तरह का कार्य भी कर सकते हैं यह पूरा फैसला हमारी विचारधारा के खिलाफ है
यह सही है कि कुछ विधायक भाजपा के साथ गए हैं
परंतु हम अजित पवार के फैसले के खिलाफ है
साथ ही शरद पवार ने यह भी कहा कि सभी विधायकों को दल बदल कानून भी मालूम होना चाहिए
हमें जो एक्शन लेना होगा हम लेंगे, हमें जो कार्यवाही करनी होगी वह भी हम करेंगे :- शरद पवार
: विधायकों को भी शपथ लेने का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था अजित पवार के साथ गए विधायक हमारे साथ आ रहे हैं
:- शरद पवार (ncp president)