नरसिंहपुर : आरोपी नहीं मिले तो साहब बेकसूरों को जेल में डाल देंगे, मामा की पुलिस की भांजियों को धमकी
- नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत का लड़कियों को धमकी देते हुए एक वीडियो वायरल
- गुस्से में नजर आ रहे थाना प्रभारी लड़कियों की बात सुनने को भी तैयार नही
- लड़कियों से बोले थाना प्रभारी, एक के चक्कर में सबको जेल भेज दूंगा
- रेत खनन कर रही धनलक्ष्मी कम्पनी से जुड़ा हुआ है मामला
नरसिंहपुर – मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत का लड़कियों को धमकी देता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी इन लड़कियों से कह रहे हैं कि “मैं यहां का टीआई हूँ मैं और जितना कह रहा हूँ उतना होना चाहिये वरना एक के चक्कर में सबको जेल भेज दूंगा”…. ख़ास बात ये है कि टीआई इस वीडियो में इतने गुस्से में नजर आ रहे कि लड़कियों की बात सुनने को भी तैयार नही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले में रेत खनन कर रही धनलक्ष्मी कम्पनी से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा धनलक्ष्मी के कहने पर पुलिस ने लड़की के परिजनों पर मामला दर्ज किया। दरअसल, अवैध खनन करते लड़की के परिजनो को धनलक्ष्मी की फ्लाइंग ने पकड़ा था, जिसके चलते आरोपी पक्ष को लेने गांव पहुंचे थाना प्रभारी ने ये हरकत की। लड़कियों के मुताबिक टीआई ने उनके साथ गलत व्यवहार किया है।
मामला कुछ भी हो पर इस तरह से पुलिस का व्यवहार कहीं ने कहीं दादा गिरी से कम नजर नही आता। लड़कियो ने जब अपने पक्ष की बात कही तो पुलिस का उसे न सुनते हुए भड़कना मामले में रेत खनन कम्पनी को बढ़ावा देने की ओर इशारा कर रहा है पर कहीं न कहीं देश भक्ति जनसेवा का नारा वाले कानून का पालन कराने वालों का ये रूप कहीं न कहीं वर्दी को शर्मसार जरूर कर रहा है।