पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर ने संभला मोर्चा, नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही

नरसिंहपुर से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट – जिले के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा द्वारा जिले में बढ रहे Covid-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु स्वयं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया। नरसिंहपुर एवं गाडरवारा क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित व्यापारियों से दुकान खोलने के दौरान स्वयं मास्क लगानें, सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं दुकान में बिना मास्क लगाये आये ग्राहक को सामान न देने हेतु आपील की गई।
साथ ही जिले में Covid-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु आमजनों से प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई एवं लोगों को शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करनें हेतु समझाईश दी गई।
इसके अलावा जिले के सभी क्षेत्रों में पुलिस एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा संयुक्त भ्रमण कर निर्देशों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी की जा रही हैं। इसी क्रम में विगत दिवस पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा द्वारा नरसिंहपुर नगर के भ्रमण के दौरान नियम विरूद्ध तरीके से 03 दुकानें खुली पायी जाने पर उनको सील करने के आदेश दिए गए। साथ ही बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर 15 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार आज दिनांक को गाडरवारा नगर का भ्रमण कर बिना मास्क पहनें एवं सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर 29 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही हेतु दिये निर्देश एवं 04 दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन न करने पर दुकानों को सील किया गया। जिले की पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा लगातार भ्रमण कर आमजनों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है एवं समझाईस दी जा रही हैं।
इसी प्रकार दिशा निर्देशों का पालन न करते हुये बिना मास्क पहने एवं दिशा निर्देशों का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध निरंतर चालानी कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस एवं जिला प्रशासन लोगो से अपील करता है की Covid-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्देशों का पालन करने, बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकले साथ Covid-19 से लडाई में पुलिस एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें।