सभी खबरें
दिग्विजय के दीमक वाले बयान पर नरोत्तम बोले दिग्गी खुद दीमक है

- दिग्विजय ने आरएसएस को बताया दीमक
- दिग्विजय सिंह के बयान पर नरोत्तम का पलटवार
- बोले दिग्विजय सिंह खुद दीमक है
भोपाल/पीयूष परमार प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कल एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को देश के लिए दीमक कहा और साथ यह भी कहा कि RSS वाले लोग गुपचुप तरीके से देश को खोखला कर रहे हैं इस बयान के आने के बाद पूरे प्रदेश में बवाल मच गया जिसके बाद बीजेपी के तमाम नेता दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद उसका जवाब दे रहे हैं और वीडी शर्मा के बाद आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संभाला मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को ही कांग्रेस का दीमक बता दिया और कांग्रेस को देश का दीमक कहा.
कांग्रेस की स्थिति जर्जर है
मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला कहा कि कांग्रेस की स्थिति जर्जर हो चुकी है कांग्रेस आज लड़खड़ा की हुई दिखाई दे रही है.और पूरे देश में congress की हालत खराब है.