नरोत्तम मिश्रा ने किया कांग्रेस पार्टी का घेराव, बोले कमलनाथ को चाहिए जनपद में जगह इसलिए प्रियंका को बुलाने की कर रहे हैं बात
भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष ओबीसी आरक्षण को लेकर विरोध कर रहा है सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीमकोर्ट गई है जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम सुप्रीमकोर्ट से जल्द ही सुनवाई के लिए अनुरोध करेंगे। तो वहीं कांग्रेस आरोप लगा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था कि ओबीसी आरक्षण के साथ ही चुनाव होंगे। बता दें कि आरक्षण को लेकर दो बार विधानसभा स्थगित हो चुकी है। लेकिन गुरुवार को विधानसभा में यह तय हो गया कि ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव नहीं होंगे।
कमलनाथ पर साधा निशाना कही ये बातें:-
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रियंका गांधी को मध्यप्रदेश बुलाने पर नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ के कहने पर राहुल गांधी ने झूठे वादे किए थे कि दस दिन के अंदर 2 लाख कर्ज माफ़ करेंगे। इसी वजह से राहुल गांधी मध्यप्रदेश नहीं आ रहे है चूंकि कमलनाथ राहुल गांधी की जगह प्रियंका गांधी को बुला रहे और जनपद में दस सीट की जगह पाना चाहते है।
कांग्रेस से सभी का मोहभंग हो गया है :- नरोत्तम मिश्रा
हरीश रावत को निशाना बनाते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रावत घर जाने की इच्छा जता रहे हैं. साथ ही कांग्रेस से सभी का विश्वास उठ रहा है दिग्विजय सिंह का ट्वीट राहुल गांधी की ओर इशारा कर रहा कि 70 साल के पेड़ को दीमक खा रहे हैं।