सभी खबरें

नागरिकता बिल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा- मोदी

नागरिकता बिल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा- मोदी 

आयुषी जैन – बिल को लेकर नरेंद्र मोदी बोले कि कुछ विपक्षी दल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे पर नागरिकता बिल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा में बहस से पहले बुधवार को संसद में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें नागरिकता बिल पर चर्चा हुई बैठक के बाद प्रहलाद जोशी ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है- यह बिल धर्म के नाम पर पीड़ित लोगों के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा विपक्षी दल इसके विरोध में पाकिस्तान जैसी भाषा बोल रहे हैं मोदी ने बिल को ऐतिहासिक बताया है सरकार को उम्मीद है या बिल उच्च सदन से भी पारित हो जाएगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा है कि अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों और कारोबारियों से सुझाव लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दें.

राहुल गांधी ने किया ट्वीट
राहुल गांधी ने लिखा है- बिल सरकार का पूर्वोत्तर के लोगों उनके जीने के तरीके और भारत के विचार पर अपराधिक हमला है.

 

The CAB is a attempt by Modi-Shah Govt to ethnically cleanse the North East. It is a criminal attack on the North East, their way of life and the idea of India.

I stand in solidarity with the people of the North East and am at their service.https://t.co/XLDNAOzRuZ

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 11, 2019 “>http://

The CAB is a attempt by Modi-Shah Govt to ethnically cleanse the North East. It is a criminal attack on the North East, their way of life and the idea of India.

I stand in solidarity with the people of the North East and am at their service.https://t.co/XLDNAOzRuZ

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 11, 2019

 

उद्धव ठाकरे- 
लोकसभा में नागरिकता बिल का समर्थन कर चुकी शिवसेना ने राज्यसभा में इस पर अपना साफ मत नहीं दिया है, शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जब तक सभी शंकाएं दूर नहीं हो जाती है हम बिल के समर्थन में कतई नहीं है.

विपक्षी दल भी विरोध में है- 
बिल को लेकर विपक्षी दल से भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल नागरिकता बिल का विरोध कर रहे हैं इसमें राकांपा, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक भी शामिल है.

इमरान खान-
दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बिल की निंदा की थी। उन्होंने कहा कि इससे भारत-पाकिस्तान के बीच समझौते का उल्लंघन होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button