सभी खबरें

शिवराज मंत्रिमंडल में सिहोरा विधायक नंदनी मरावी को मिल सकती है जगह!

शिवराज मंत्रिमंडल में सिहोरा विधायक नंदनी मरावी को मिल सकती है जगह!

मंत्री बनाए जाने वालों में ज़ोर शोर से चला नाम

सिहोरा:-मध्य प्रदेश में बहुप्रतीक्षित शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार में जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है उसको लेकर असमंजस बढ़ता ही जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार में सिहोरा क्षेत्र से तीन बार की विधायक नंदनी मरावी का नाम सामने आया है जो तीन बार से सिहोरा क्षेत्र से विधायक हैं। साथ ही वह आदिवासी कोटे से आती है। ऐसे में यदि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए तो कोई अचरज की बात नहीं होगी।
गुरुवार को होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में को लेकर सूत्रों से यह खबर सामने आ रही है कि सिहोरा विधायक नंदनी मरावी काफी समय से नाराज चल रही थी। उनकी नाराजगी को देखते हुए उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। देर शाम के बाद भोपाल से जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक विधायक नंदनी मरावी का नाम जोर-शोर से मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर चल रहा है।
आदिवासी चेहरा और तीन बार से विधायक :  मंत्री बनाए जाने को लेकर सिहोरा विधायक के साथ जो अच्छी बात सामने आ रही है वह यह है कि वह तीन बार से सिहोरा से लगातार का चुनाव जीत भी आ रहे हैं। इसके अलावा वह आदिवासी कोटे से आती है जो उनके मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को मजबूती दे रहा है। 
दो विधायकों को अलग कर महिला को बनाया जा सकता है मंत्री : सूत्रों की माने तो जबलपुर कैंट से अशोक रोहाणी और पाटन विधायक अजय विश्नोई को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए ज्यादा दबाव है। ऐसे में इन दोनों विधायकों को मंत्री ना बनाकर शिवराज सिंह चौहान आदिवासी कोटे से आने वाली विधायक नंदनी मरावी को मंत्री पद दिया जा सकता है।
बड़ी मुश्किल से कटेगी विधायकों की आज की रात : मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जिन विधायकों ने जोर लगाया है। उन को मंत्रिमंडल में शामिल किया भी जाता है या नहीं। ऐसे में उन विधायकों के लिए आज की रात बड़ी मुश्किल से कटेगी। अब देखना यह होगा कि मंत्रिमंडल में किन विधायकों को शामिल किया जाता है और किसे नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button