भोपाल का कुख्यात डॉन मुख्तार मलिक गिरफ्तार..
- भोपाल का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
- ढाबे पर चाय पीने के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
- बदमाश के साथ विदेशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
रायसेन/ गरिमा श्रीवास्तव :- भोपाल का कुख्यात बदमाश जो काफी वक्त से फरार था उसे आज क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. मुख्तार मलिक को रायसेन के गौहरगंज इलाके में उस दौरान पकड़ा गया जब वह एक ढाबे पर चाय पी रहा था.
मुख्तार पर हनुमानगंज में अड़ीबाजी और कोहेफिजा थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित था। उस पर 56 अपराध दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच के एएसपी ने मुख्तार मलिक को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि फरारी मुख्तार रायसेन के गौहरगंज में रह रहा है. जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम ने मुख्तार मलिक के पास से विदेशी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. क्राइम ब्रांच की टीम को इस बात की जानकारी थी कि मुख्तार हमेशा अपने साथ एक विदेशी पिस्टल रखता है, इस वजह से बड़ी सावधानी से टीम ने मुख्तार का घेराव किया और उसे पकड़ लिया.