होड़ सी लगी है किसान आंदोलन और आंदोलनकारियों को बदनाम करने की! एमपी के ये मंत्री अब पाकिस्तान ले आये!!
होड़ सी लगी है किसान आंदोलन और आंदोलनकारियों को बदनाम करने की! एमपी के ये मंत्री अब पाकिस्तान ले आये!!
द लोकनीति डेस्क: गरिमा श्रीवास्तव
मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह ने अब किसानों को पाकिस्तान की तरफ का कह दिया है. सिसोदिया ने भाषण के दौरान कहा कि जिस जगह पर आंदोलन हो रहा है वह पाकिस्तान से लगा हुआ है. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सभी को संभल कर रहना पड़ेगा क्योंकि जो लोग आंदोलन कर रहे हैं. जिस जगह पर आंदोलन हो रहा है वह पाकिस्तान से लगा हुआ है..
इससे पहले भी किसान आंदोलन को कम्युनिस्ट पार्टी का और विपक्ष पार्टी का भाजपा ने कहा है. और अब एक बार फिर से भाजपा नेता ने किसानों को पाकिस्तान तक पहुंचा दिया..
जाने आने वाले समय में भाजपा की केंद्र सरकार और क्या क्या स्थिति करने वाली है.
बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. किसान हाड़ कंपाने वाली ठंडी में प्रदर्शन कर रहे हैं, पर वह किसी भी हाल में हार मानने को तैयार नहीं.