सभी खबरें
गाय के मूत्र और गोबर से बनी साबुन की क़ीमत आम साबुन से क्यों है 5 गुना महंगी ,….. जानिये |
हम सभी अपने दिन के शुरुआत नहाने से करते हैं ,जहा हमे daily soap (डेली साबुन ) का उपयोग ज़रूरी हो गया हैं |
बाज़ार में तरह -तरह के साबुन मिल जायेंगे।,कभी कोई मर्दो वाला साबुन ,खुश्बू वाला साबुन ,एक से बढ़कर एक ब्रांडेड साबुन लेकिन अब यक़ीन मानिये एक नई प्रजाति का साबुन मार्केट में आया हैं |
- साबुन की दुनिया का सफ़र जो कभी 2 रूपये बट्टे से चला था ,वो “beauty soap ” पर आकर थम सा गया था ,लेकिन अब मोदी सरकार ने साबुन की दुनिया को आविष्कारी बना डाला हैं ,जी हाँ गौमूत्र और गाय के गोबर से बना साबुन बाज़ार में आ गया हैं।
- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को खादी और ग्रामोघोग आयोग के बनाए इस साबुन को लॉन्च किया,इसी साबुन के साथ ही गडकरी ने बांस से बनी पानी की बोतले भी लॉन्च की ,बांस की इस बोतल की कीमत 560 रूपये रखी गई हैं |
साबुन की क़ीमत क्या हैं ?
आप इसे महंगा कह सकते है क्योंकि आप जो साबुन ख़रीदते हैं ,वह आमतौर पर 30 रूपये का होता हैं ,लेकिन यह गोबर वाले साबुन का दाम होगा 125 रूपये ,इसका वज़न भी 125 ग्राम होगा |
बड़ा सवाल ?
अब देखना होगा कि मोदी सरकार ने गोबर गौमूत्र वाला साबुन उतार तो दिया हैं ,लेकिन क्या ये पहले से तमाम बड़े ब्रांड वाले साबुनों से कंपीट कर पाएगा |