सभी खबरें

सांसदों की सोनिया गांधी से शिकायत, सिद्धू और सुनील जाखड़ के कारण हारे पंजाब चुनाव

पंजाब : बीती 10 मार्च को पंजाब में आम चुनाव के नतीजे घोषित किए गए, जिसमें आम आदमी पार्टी राज्य में बड़ी पार्टी बनकर उभरी। आम आदमी पार्टी ने राज्य में 92 सीटों पर कब्ज़ा जमाया और अपनी सरकार बनाई। 

वहीं, दूसरी तरफ पंजाब में कांग्रेस को बड़ी हार मिली। कहा जा रहा है कि पार्टी के अंदर मचे घमासान के चलते ही कांग्रेस को नुकसान हुआ। 

अब पंजाब चुनावों में मिली करारी हार के लिए कांग्रेस सांसदों ने राज्य पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ को जिम्मेदार ठहराया है। 
कहा जा रहा है कि पंजाब में पार्टी की हार पर चर्चा के लिए हुई बैठक में ज्यादातर सांसदों ने कहा कि सिद्धू और जाखड़ की सार्वजनिक टिप्पणियों से पार्टी को ठेस पहुंची है।

बता दे कि विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू और कैप्टन के बीच तनातनी को लेकर मुखर रहे। चुनाव से पहले के दिनों में, सिद्धू ने पंजाब में पार्टी के सीएम उम्मीदवार बनने का दावा भी किया, इसके तुरंत बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने अमरिंदर सिंह की जगह ले ली।

अब सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस बात की सूचना दी है कि इन दोनों नेताओं की ओर से दिए गए सार्वजनिक बयानों के चलते पार्टी को नुकसान हुआ है।

वहीं, इससे पहले मंगलवार को सोनिया गांधी ने 5 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा था। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया था। अपने एक लाइन के संक्षिप्त से इस्तीफे में सिद्धू ने सिर्फ इतना लिखा था, मैं पीपीसीसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button