MP में भी सियासी उलटफेर के आसार! CM पद की जिम्मेदारी होगी "सिंधिया" के नाम? अटकलें तेज़
भोपाल/खाईद जौहर : कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्रीय कैबिनेट में नागरिक उड्डयन मंत्री का पद मिला हुआ है। बावजूद इसके कहीं ना कहीं प्रदेश में सिंधिया समर्थक सिंधिया को प्रदेश की कमान संभालते देखना चाहते हैं। इस दौरान समर्थकों द्वारा लगातार सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग भी रखी जाती है।
इसी बीच अब मिर्ची बाबा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की बाता कहकर एक बार फिर प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि बीजेपी Scindia को अच्छा इंसान मानती है। सिंधिया ने बीजेपी के नजर में कई अच्छे काम किए हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश में बीजेपी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सिंधिया के नाम करनी चाहिए।
मिर्ची बाबा यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि BJP ने Scindia को विभीषण नाम की पदवी दी है। राम की बात करने वाले विभीषण को सत्ता सौंपने से कतरा रहे हैं। बाबा ने कहा कि मुख्यमंत्री डेमो को हटाकर सिंधिया को प्रदेश की कमान सौंपनी चाहिए और जल्द से जल्द BJP को विभीषण का राजतिलक करना चाहिए।
मालूम हो कि प्रदेश में समय-समय पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की जाती है। वहीं, भाजपा शासित कई राज्यों में मुख्यमंत्री अब तक बदले जा चुके है, लगातार हो रहे सियासी उलटफेर के बीच मध्य प्रदेश को लेकर भी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही यहां पर भी मुख्यमंत्री को बदला जाएगा। हालांकि ये सब अभी अटकलें है, लेकिन मिर्ची बाबा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठा कर इन अटकलों को और ज़ोर दे दिया हैं।