MP : कोवैक्सीन के सैकंड डोज़ का इंतजार, जरा सरकार इस पर भी करे विचार….
मध्यप्रदेश/भोपाल : पहले कोरोना के लिए महामारी झेलनी पड़ रही थी पर अब लगता है की वैक्सीन के लिए भी एक तरह से महामारी की ही मार पड़ रही है| लोग वैक्सीन लगवाएं भी तो कैसे से लगवाएं जब प्रदेश में वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध ही नहीं है| शहर में दूसरी डोज़ का इन्तजार किया जा रहा है, करीब 20,000 से ज्यादा लोग कोवैक्सीन की सैकंड डोज़ का इन्तजार कर रहे हैं, लेकिन एक भी डोज़ टीकाकरण केंद्र के पास उपलब्ध नहीं है| बता दे की 21 जून को जो महाअभियान चला था उसमे कोवैक्सीन की पहली डोज़ जिन लोगो को लगी थी उनके अब 28 दिन पूरे होने को हैं लेकिन अब उनको सैकंड डोज़ नहीं मिल पारा है |
हाल तो ऐसा है की अब दो दिन यानि आज और कल यानी बुधवार को वैक्सीन नहीं लगायी जाएगी और सोमवार को भी केवल कोवीडशील्ड ही लगी थी| अब गुरुवार को वैक्सीनेशन होगा और वो भी कोवीडशील्ड ही लगायी जाएगी, जिसमे से की 9600 ही कोवीडशील्ड के डोज़ लगाए जाएंगे| अब विचार इस पर करना है के कोवैक्सीन की सेकंड डोज़ आखिर कब शहर में आती है? सरकार को चुनावो से हटकर जरा इस पर भी अब ध्यान देना चाहिए|