MP: मतदाता जन जागरूकता अभियान की होगी शुरुआत, 31 अगस्त तक वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़ने का होगा काम

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी ने तैयारियां तेज कर दी है। साथ ही 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने और हटाने का काम होगा। कल प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों, जिला मुख्यालयों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। 31 अगस्त तक मिले आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक होगा। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। वोटर लिस्ट में पारदर्शिता लाने के लिए इस बार मतदाता सूची पढ़ी जाएगी। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पहली बार यह पहल की जा रही है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान सेक्टर ऑफिसर इस बार मतदाता सूची का वाचन करेंगे। एक घर में अगर 6 से ज्यादा मतदाता है तो उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। शनिवार-रविवार को विशेष शिविर लगेंगे।
विधानसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट बढ़ाने की कवायद
आज से प्रदेश भर में मतदाता जन जागरूकता अभियान की शुरुआत होगी। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दोपहर 12:45 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। मतदाता जन जागरूकता अभियान के वाहन प्रदेश के सभी 52 जिलों में पहुंचेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत वाहन के जरिये प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 52 जिलों की सभी विधानसभाओं में निर्वाचन आयोग के वाहन पहुंचेंगे।