सभी खबरें
MP : पुलिस महकमे में तबादलें, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, देखें सूची
मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव से पहले तबादलों का सिलसिला लगातार जारी हैं। आए दिन प्रदेश में अधिकारियों को यहां से वहां किया जा रहा हैं। इसी सिलसिले में अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP), सहायक पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक (SP) के तबादलें किए गए हैं। इसमें 8 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया हैं। इस संबंध में गृह विभाग (Home department) ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दे कि हालही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नई तबादला नीति को मंजूरी दी गई है, इसके तहत अब 1 मई से तबादले किए जाएंगे। खास बात ये है कि शिवराज सरकार इस 1 साल में 3 हज़ार से भी ज़्यादा अधिकारियों के तबादलें कर चुकी हैं। सरकार लगभग हर विभाग के अधिकारियों को यहां से वहां कर चुकी हैं।
देखें सूची