MP: आज सवा करोड़ लाडली बहनों के खातों में आएगी तीसरी किश्त

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल के बीच शुरू हुई लाडली बहनों योजना के तहत आज लालड़ी बहनों के लिए खुशखबरी वाली 10 तारीख आ गई है। आज प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के खातों में तीसरी किश्त आएगी। प्रदेश के मुखिया आज रीवा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी वार्ड और पंचायतें वर्चुअल जुड़ेंगी। सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर राशि अंतरण के पल को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
आपको बता दें कि रीवा में आज प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का सबसे पहले शहर में रोड शो होगा। जो विवेकानंद पार्क से शुरु होकर हॉस्पिटल चौराहे में समाप्त होगा। इस रोड शो में सभी धर्म के लोगों सहित व्यवसाई और पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। रोड शो के बाद मुख्यमंत्री एसएफ मैदान में आयोजित लाडली बहना योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।