अब चाचा लाल किला पर फहराएंगे झंडा : तेज प्रताप यादव

बिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले दिनों पाला बदल कर महागठबंधन सरकार बनाने के बाद बिहार की राजनीति में यह चर्चा तेज हो गई है कि नीतीश कुमार विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) समेत महागठबंधन के अन्य कई दलों की तरफ से उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार बनाने संबंधी बयान भी सामने आए हैं।
इसी कड़ी में अब राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चाचा (नीतीश कुमार) गांधी मैदान के बाद अब लाल किला पर झंडा फहराएंगे। इसके लिए उनका भतीजा तैयार है, चाहे इसके कुछ भी क्यों न करना पड़े। स्पष्ट है कि तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री बन कर दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराएंगे।
इससे पहले उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस संबंध में बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर विपक्ष 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी के सिलसिले में नीतीश कुमार का चुनाव करता है तो वो ‘मजबूत’ उम्मीदवार हो सकते हैं।