इन दो दिग्गजों को बनाया जाएगा "उप मुख्यमंत्री"! हलचल तेज़
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अंतिम समय में पेंच फंस गए हैं। मंगलवार सुबह सीएम शिवराज महामंथन कर तीसरे दिन खाली हाथ वापस भोपाल लौट आए हैं।
सीएम शिवराज के भोपाल आने के बाद हलचल और बढ़ गई थी, कहा जा रहा था कि विस्तार 1 जुलाई को हो सकता हैं।
इस बीच सीएम शिवराज ने कहा है कि बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा, बुधवार के बाद होगा। संभावना है कि 2 जुलाई को कैबिनेट विस्तार हो सकता हैं।
बताया जा रहा है कि संगठन कई वरिष्ठ विधायकों की जगह युवा चेहरों को मौका देना चाहता हैं। हालाँकि सीएम शिवराज अपने पुराने साथियों को मंत्रिमंडल में शामिल कराना चाहते हैं। वहीं, सिंधिया नौ समर्थकों का मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा हैं। जिसके कारण भाजपा के कई वरिष्ठ विधायकों का पत्ता कट सकता हैं। यहीं कारण है कि मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रहीं हैं।
इसके अलावा खबर ये भी है कि मंत्रिमंडल विस्तार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता हैं। बरहाल ये सब अभी अटकलें है लेकिन आज शाम तक तस्वीर के साफ होने की उम्मीद जताई गई हैं।