न्यायालय द्वारा दी गई सज़ा के मीडिया में प्रकाशित होने से अपराधियों में भय उतपन्न होता है – संचालक अभियोजन

बड़वानी/अंजड़ से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – आपराधिक मामलों में न्यायालय द्वारा अपराधियो को दी गई सज़ा की खबर मीडिया में प्रकाशित होने पर एक और समाज मे न्याय के प्रति आस्था और गहरी होती हैं। वहीं दूसरी और अपराधियों में भय व्याप्त होता है।
उक्त उद्गगार मध्यप्रदेश लोक अभियोजन विभाग द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में संचालक/पुलिस महानिदेशक लोक अभियोजन पुरुषोत्तम शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी जिलों के अभियोजन मीडिया प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान व्यक्त किये, जिसमे जिला बड़वानी के अभियोजन अधिकारीगण भी शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों के निर्णयो के प्रकाशन से समाज में न्याय के प्रति विश्वास बढ़ता हैं। अपराधियों को सजा होने से समाज में किसी भी प्रकार का अपराध करने के प्रति भय उत्पन्न होता है।
संचालक शर्मा ने कहा की अभियोजन के कार्यों को मीडिया सेल के द्वारा ही जनता के बीच पत्रकारों के माध्यम से पहुंचाया जा सकता है तथा अभियोजन के मामलों में न्यायालय द्वारा दी जाने वाली सजाओ का अधिक से अधिक प्रकाशन किये जाने पर बल दिया।
संचालक शर्मा द्वारा अभियोजन के मीडिया सेल प्रभारियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया। जिला बड़वानी से मीडिया सेल प्रभारी कीर्ति चौहान, सहायक मीडिया सेल प्रभारी मीना कुशवाह सहित प्रदेश के समस्त मीडिया सेल प्रभारी समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अभियोजन अधिकारी अंजड़ अकरम मंसूरी द्वारा दी गई।