MP:दिग्विजय के ट्वीट को जिला प्रशासन ने बताया फर्जी
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के साथ ही चुनावी माहौल गरमाते जा रहा है। इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर सियायत शुरू हो गई है। प्रशासन ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट को फर्जी बताया है। डीजीपी और दमोह एसपी ने मामले को लेकर ट्विटर पर लिखा- कुंडलपुर संबंधी जानकारी भ्रामक और तथ्यहीन है। बता दें कि कुंडलपुर को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था। उन्होंने ट्विटर लिखा था आचार्य विद्यासागर महाराज जी द्वारा पल्लवित देश के सबसे भव्य मंदिर में से एक श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में कल रात्रि बजरंग दल असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिंडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं. स्थिति कभी भी गंभीर मोड़ ले सकती है, यह विषय गंभीर है प्रशासन तत्काल कार्रवाई करें।
वहीं दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद दमोह जिला प्रशासन ने भी ट्वीट कर मामले में स्पष्टीकरण दिया है। जिला प्रशासन ने दिग्विजय के ट्वीट को तथ्यहीन और भ्रामक बताते हुए लिखा “हटा एसडीएम और एसडीओ पुलिस द्वारा कुंडलपुर का निरीक्षण किया गया, कुंडलपुर संबंधित ट्विटर पर दी गई जानकारी भ्रामक और तथ्यहीन है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी ट्वीट कर दमोह एसपी और कलेक्टर ने जानकारी दी।