MP: SDM के भाई समेत कुछ लोग जुआ खेलते गिरफ्तार: ताश के पत्तों पर लगा रहे थे दांव

सीहोर। मध्यप्रदेश में जुआरियो की तादाद बढ़ती ही जा रही है। एक बार फिर सीहोर में देर रात पुलिस ने काला पहाड़ क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की जिसमें 12 से अधिक लोगों को जुआं खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए जुआरियों के पास से लगभग डेढ़ लाख रुपये और डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां भी जब्त की गई है। पुलिस को देर रात जानकारी मिली कि जिला मुख्यालय के पास जंगल में जुआ संचालित हो रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आष्टा थाना क्षेत्र की पुलिस को सीहोर पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया। जहां बड़े अधिकारियों के अलावा सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल जमा करा लिए गए और पुलिस की टीम रात को लोडिंग वाहन आदि की सहायता से काला पहाड़ पहुंची और छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई में दूसरे जिले में पदस्थ एसडीएम का भाई शेलु भी पकड़ा गया है। बताया गया कि कुख्यात सटोरिया बबलू बेहरा भी पुलिस गिरफ्त में आया है।
पुरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि रात को आष्टा थाना क्षेत्र की पुलिस को बुलाकर पूरी गोपनीयता के साथ काला पहाड़ पर छापामार कार्रवाई की गई है। जिसमें 1 दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अवस्थी के मुताबिक ऐसे जुआरियों पर जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।