MP: 20 अगस्त को जारी होगा शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को तैयारी तेज हो गई है। वहीं बीजेपी ने प्रदेश की 39 सीटों पर नामों की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में बीजेपी के चुनावी चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अगस्त को शिवराज सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। वहीं 20 अगस्त को ही कांग्रेस की भी बैठक होगी। आपको बता दें कि शिवराज सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा तैयार करने में मंत्रालय जुटा हुआ है। रिपोर्ट में सरकार के विजन समेत केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की उपलब्धि शामिल होगी। महिला, युवा, आदिवासी, कर्मचारी समेत हर वर्गों के कार्यों का लेखा जोखा होगा। रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन भी तैयार होगा। केंद्र सरकार की अलग अलग रिपोर्ट का भी उल्लेख होगा। विभागीय पीसी और संबंधित मंत्री रिपोर्ट कार्ड की समीक्षा करेंगे और सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रेजेंटेशन देखेंगे।
20 को कांग्रेस की बैठक
मध्यप्रदेश में आने वाले कुछ दिनों के अंदर बड़ी बैठकों का दौर जारी रहेगा। 20 अगस्त को कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी रहेगा। उसके पीछे का कारण है कि चुनाव कमेटी और चुनाव समिति की बैठक एक साथ होने जा रही है। कैंपेन कमेटी और चुनाव समिति में शामिल सदस्यों की नियुक्ति के बाद यह पहली बैठक कांग्रेस कार्यालय में होगी। कैंपेन की रणनीति और चुनाव की प्लानिंग को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता मंथन करेंगे। चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव सहित कांग्रेस के 19 से अधिक सदस्य शामिल होंगे।