ग्लोबल गूंजताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
MP: एक बार फिर प्रदेश के दौरे पर शाह, 4 अगस्त को जबलपुर में देंगे जीत का मंत्र
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव में बाजी जितने के लिए बीजेपी पार्टी के आलाकमान लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के दौरे पर आएंगे। शाह का 4 अगस्त को जबलपुर दौरा प्रस्तावित हुआ हैं। जहां वे जबलपुर संभाग के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और उन्हें जीत का मंत्र देंगे।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा है। इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार एमपी में दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में अमित शाह एक बार फिर मध्य प्रदेश आएंगे। जानकारी के मुताबिक, 4 अगस्त को शाह महाकौशल के दौरे पर रहेंगे। जहां वे जबलपुर संभाग के कार्यकर्ताओं से संवाद कर जीत का मंत्र देंगे।