ग्लोबल गूंजघुमक्कड़ीजागते रहोज़िंदगी नामाताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें
Trending
MP में बिजली बकाएदारों पर होगी सख्त कार्रवाई, CM ने दिए ये निर्देश

भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली विभाग की अनिमितताओं के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात ऊर्जा विभाग और मध्यप्रदेश गौ-संवर्धन बोर्ड की समीक्षा बैठक कर बिजली बकायदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश में गौवंश को लेकर कड़े निर्देश देते हुए कहा कि गौ-तस्करों पर नज़र रखी जाए। सड़कों और बाहर घूमते हुए गौ-वंश नहीं दिखने चाहिए।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि विद्युत उत्पादकों का भुगतान समय पर बिजली संबंधी शिकायतें न मिलें। 2022-23 के लिए 22 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी की आवश्यकता है। गर्मी में बिजली और पानी प्रबंधन के अभी से प्लान तैयार करे। प्रदेश में बिजली कटौती की स्थिति पैदा न हो। नवीन क्रांतिकारी सोच रख कर कार्य करने की जरुरत है। स्टाफ की कमी नहीं रहे। विद्युत हानि रोकने के प्रयास किए जाएं।