MP: हिंदू राष्ट्र पर सियासी घमासान: बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर कर रहे पलटवार

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश का माहौल गरमाने लगा है। एक बार फिर हिंदू राष्ट्र वाद को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। एक तरफ बीजेपी कांग्रेस को हिंदू विरोधी बता रही है, तो वहीं दूसरी और कांग्रेस उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि संविधान की बात करना कोई पाप नहीं।

आपको बता दें कि दरअसल ये पूरा सियासी पारा कांग्रेस विधायक अर्जुन काकोडिया के बयान के कारण चल रहा है। बरघाट में आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि हमारे देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने देंगे। इसी बयान को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है।

कांग्रेस है हिंदू विरोधी-दुर्गेश केसवानी
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस हिंदू विरोधी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो एक विशेष वर्ग को खुश करने की राजनीति करती है। वहीं राम मंदिर, राम सेतु का विरोध करती है। कांग्रेस हिंदू आतंकवाद की बात करती है। इसके आगे कहा, जनता कांग्रेस के चरित्र को जानती है। गंदी राजनीति करने वाले कांग्रेसी टुकड़े टुकड़े गैंग वाले लोग है।

संविधान की बात करना कोई पाप नहीं- हाफिज
वहीं बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हाफिज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, संविधान की बात करना कोई पाप नहीं है। इस देश के अंदर देश के संविधान से चलता है। बीजेपी को भी संविधान की बात करनी चाहिए। राई का पहाड़ बनाने का काम बीजेपी कर रही है। बीजेपी को मुद्दों पर बात करनी चाहिए। मुद्दों से ध्यान भटकना बीजेपी की राजनीति का हिस्सा है। वीडियो को पूरा सुनकर ही सियासत करें।

Exit mobile version