सभी खबरें

अब ये Congress नेता आए Corona की चपेट में, कर रहे थे चुनाव प्रचार

मध्यप्रदेश/बैतूल : मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अभी थमती हुई नज़र नहीं आ रहीं हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। साथ ही साथ प्रदेश में कोरोना आए दिन नए नए रिकॉर्ड बना रहा हैं।

खास बात तो ये है कि अब कोरोना का कहर नेताओं पर पहाड़ की तरह टूट रहा हैं। कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य दलों के कई नेता, विधायक, मंत्री इसकी चपेट में आ चुके हैं। अब खबर है कि पूर्व पीएचई मंत्री और मुलताई के विधायक सुखदेव पांसे कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

विधायक पांसे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने सभी समर्थकों से एहतियात बरतने और अपनी जांच करवाने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि जनता का असीम स्नेह उन्हें इससे जूझने में मदद करेगा वही जनता के आशीर्वाद से वे शीघ्र इससे उबरकर पुनः जनता की सेवा में हाजिर होंगे।

बता दे कि वो लंबे समय से उपचुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वो लगातार दौरे और कई लोगों के संपर्क में आ रहे हैं। जिसके बाद बैतूल अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था। जहां रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button