MP: अब कमलनाथ सरकार करेगी प्रदेश से 20 बड़े माफियाओं का सफाया, प्रशासन को दिया फ्री हैंड

भोपाल / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित हनी ट्रैप मामले में फसें इंदौर के माफिया जीतू सोनी के बाद अब कमलनाथ सरकार की नज़रे 20 बड़े माफिया पर है, जिन्होंने ज़मीनों पर कब्जा, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, अवैध उत्खनन, कालाबाजारी, अड़ीबाजी, ब्लैक मेलिंग समेत कई गोरखधंधे के जरिए अपने साम्राज्य खड़ा किया। अब कमलनाथ सरकार ऐसे 20 माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करेगी।
सरकार के निशाने पर ऐसे माफिया हैं, जो सालों से गैरकानूनी तरीके से काम कर रहे हैं। भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और इंदौर में सक्रिय सभी बड़े माफिया को सूचीबद्ध किया जा रहा है। सरकार के निशाने पर महानगरों के करीब 20 माफिया हैं। इसमें भू माफिया, तेल कारोबारी, बिल्डर, खनन माफिया सभी शामिल हैं।
खास बात यह है कि सरकार ने इसके लिए प्रशासन को फ्री हैंड दे दिया हैं। उन माफिया की लिस्ट बनायी जा रही है जो रातों-रात बड़ी मिल्कियत के मालिक बन बैठे।
वहीं, कमलनाथ सरकार की इस पहल पर जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में माफिया को खत्म करेंगे। इंदौर के बाद जहां भी माफिया पनपर रहे हैं, उनका सफाया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब माफिया का राजनीतिक रसूख सरकार पर नहीं चलेगा। सभी पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा हो या फिर किसी भी क्षेत्र से जुड़ा है उसे गैर कानूनी काम नहीं करने दिया जाएगा।