सभी खबरें

सुबह 9:00 बजे तक की मध्य प्रदेश की प्रमुख खबरें पढ़ें यहां :- द लोकनीति के स्पेशल मध्य प्रदेश बुलेटिन में

सुबह 9:00 बजे तक की मध्य प्रदेश की प्रमुख खबरें पढ़ें यहां :- द लोकनीति के स्पेशल मध्य प्रदेश बुलेटिन में

1​​​) कांग्रेस के वचन पत्र से शुरू हुई विधान परिषद मंडल के गठन की प्रक्रिया की पहली बैठक होगी आज। अगर यह योजना पारित होती है तो मध्यप्रदेश में बनेगी नई विधान परिषद, मोटा मोटा अनुमान के तहत केवल वेतन भत्तों की ही बात करें तो 25 से 30 करोड़ तक का खर्चा होगा। इस विधान परिषद के अंतर्गत 70 एमएलसी होंगे और प्रदेश में मंत्रियों की संख्या भी बढ़ेगी । आपको बता दें कि अभी यह परिषद भारत में उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर में है। इसके गठन के लिए राज्य सरकार को एक आदेश पारित कर उसकी प्रति एवं सूची अनुरोध अनुसार केंद्र सरकार को भेजनी होगी और फिर राज्य व केंद्र सरकार के साझा प्रयास से जो नियम बनेगा उसी के अनुरूप विधान परिषद गठन होने की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी। बहरहाल आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी तक विधान परिषद नहीं है, वर्तमान में मध्य्य्यप्रदेश की विधानसभा 230 विधायकोंं की कुल संख्याा है

2) कांतिलाल भूरिया बने प्रदेश अध्यक्ष, कांतिलाल भूरिया को मिले पीसीसी चीफ की कमान जिम्मेदारी,अनुभवी नेता हैं भूरिया पहले भी संभाल चुके हैं कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी :- सज्जन सिंह वर्मा मंत्री।

3) पीसीसी अध्यक्ष के लिए अभी वर्तमान में मुख्यमंत्री कमलनाथ ही सबसे श्रेष्ठ व उपयुक्त :- पीसी शर्मा जनसंपर्क मंत्री।

4) कर्ज माफी पर सिंधिया के सवालों पर बोले मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कि आप तीन बार विदेश गए इसलिए आप आपको कर्ज माफी की जानकारी नहीं है, एमपी के वर्तमान हालात आपको नहीं पता, 21 लाख किसानों का हुआ है कर्ज माफ सिंधिया को भी सौंप चुका हूं लिस्ट :- सज्जन सिंह वर्मा पीडब्ल्यूडी मंत्री।

5) दिग्विजय सिंह के गौ रक्षा के बयान पर बोले मंत्री सज्जन सिंह वर्मा दिग्विजय करते हैं चमत्कार की आशा जो ठीक नहीं, एकदम से नहीं होंगे चमत्कार, 5 साल में दिखेंगे चमत्कार, तेज गति से हो रहा गौशालाओं का निर्माण एमपी में बन रही है हाईटेक गौशाला।

6) मध्यप्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण पर काम जारी, इलेक्ट्रिक बस और इलेक्ट्रिकल टू व्हीलर चलाएंगे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए बैटरी वाहनों का प्रयोग, सरकार इस पर काम कर रही है :-जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा।

7) रायपुर :- कानाचा कलाकारों के साथ झुमरू के छत्तीसगढ़ में गठान दिवस का लोकार्पण छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। गठान कलाकार सांस्कृतिक कलाकारों के साथ जमकर झूमे छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि यह मुख्यमंत्री आवास सभी का है और यहां पर सभी का स्वागत है।

8) मध्य प्रदेश/ जबलपुर :- पारंपरिक तरीके से मनाया गया परिवा पर्व, जबलपुर में यादव समाज ने परंपरागत तरीके से मनाया गोवंश के साथ पर्व।

9) राजधानी भोपाल के मिडिल स्कूलों में लगेंगी योग संगीत की कक्षाएं । शुरुआती दौर में हायर सेकंडरी और हाईस्कूल से भेजे जाएंगे अतिरिक्त शिक्षक । स्कूल शिक्षा विभाग ने बताया कि इस पर नियुक्तियां बहुत ही जल्द होने वाली है इस कार्य योजना में 105 स्कूलों में हम इस सेवा को शुरू करेंगे और इस पर जानकारी देते हुए जिला शिक्षा केंद्र भोपाल डीपीसी प्रभाकर श्रीवास्तव ने बताया की पूरी जानकारी जल्द ही हम राज्य शिक्षा केंद्र को भिजवा देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button