MP: नई शराब नीति पर उमा ने CM से की मुलाकात

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अक्सर शराब बंदी को लेकर शिवराज सरकार पर हमलावार रहीं हैं। जिसके चलते वह अक्सर खुद की सरकार को ही सवालों को घेरे में खड़े कर देती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने CM शिवराज से मुलाकात कर नई शराब नीति में अपने सुझावों को शामिल करने की मांग रखी। उमा भारती ने ट्वीट कर लिखा कि अब इस बारे में पांच दिन बाद बात करूंगी। साथ ही विपक्ष को इशारों ही इशारों में उमा भारती ने ट्वीट कर जवाब दिया कि भाजपा, सरकार की विरोधी नहीं हूं, मैं सिर्फ शराब की दुश्मन हूं और गंगा की भक्त हूं।

पूर्व CM ने ट्वीट कर लिखा कि अभी हाल ही मुख्यमंत्री निवास से अपने निवास पर आ गई हूं। लंबे समय तक बात चली है। मैंने अपने भेजे गए परामर्शों को ज्यों का त्यों लागू करने का आग्रह करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मौजूद महानुभावों से भी परामर्श करने के लिए आग्रह किया है।

Exit mobile version