MP: छात्रावास में कटहल की सब्जी खाने से 100 से अधिक बच्चे बीमार, कांग्रेस ने लगाए आरोप

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में आदिवासी छात्रावास के दर्जनों बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। लोगों का कहना हैं कि खराब कटहल की सब्जी खाने से 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। घटना के बाद हॉस्टल में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह है पूरा मामला
जिले के रामपुर छापर के आदिवासी छात्रावास का है। जानकारी के मुताबिक, सभी बच्चे शाम का खाना खाकर अपने कमरों में लौटे, तभी उन्हें उल्टियां होने लगी। जिससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कुछ बच्चों को मेडिकल कॉलेज, तो कुछ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कक्षा छठवीं से लेकर नौवीं क्लास तक के बच्चे बीमार हुए है। फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए सभी बच्चे आदिवासी हैं। फिलहाल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है।

इसी लेकर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने ट्वीट कर लिखा कि जबलपुर जनजातीय एकलव्य आदर्श आवासीय आदिवासी विद्यालय में “Food Poisoning” के कारण 30 से ज़्यादा बच्चों की हालत गंभीर, सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। शिवराज जी, बच्चों के खाने के साथ भी आपके राज में “कमीशन” के चक्कर मे मिलावट हो रही है।

Exit mobile version